अभिनेता-फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम ने तेलुगू अभिनेता हर्षवर्धन राणो को अपनी आगामी दो फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है। हर्षवर्धन, जॉन की घरेलू प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म 'सत्रह को शादी है' से बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं।
हर्षवर्धन ने आईएएनएस को बताया, "मैंने तीनों फिल्में बहुत पहले साइन कर ली थी। मैं इस बारे में समय से पहले घोषणा करके इसका कबाड़ा नहीं करना चाहता था।
जॉन के प्रोडक्शन की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखना गर्व की बात है और उसी बैनर तले दो और फिल्में करना उससे भी ज्यादा मजेदार बात है। उनको फिलहाल अपनी फिल्म 'सत्रह को शादी है' कि रिलीज का इंतजार है। उन्होंने अभी अगली दो फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं की है। हर्षवर्धन की मुंबई आकर बसने की कोई योजना नहीं है।
Wednesday, November 26, 2014 16:48 IST