शाहिद कपूर इन दिनों जहाँ 'शानदार' में व्यस्त हैं, इसके बाद वह अपनी अगली फिल्म 'फर्जी' की शूटिंग में जुट जाएंगे और इसी बात से फिल्म 'उड़ता पंजाब' के निर्देशक परेशान हैं।
दरअसल 'उड़ता पंजाब' जिसमें निर्देशक ने शाहिद कपूर को कास्ट किया है इसकी शूटिंग 2015 के शुरुआत में शुरू होनी थी लेकिन उस समय पर शाहिद बेहद व्यस्त होंगे जिसके चलते उनके लिए 'उड़ता पंजाब' के लिए समय निकाल पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
एक सूत्र के अनुसार, "शाहिद ने अभिषेक के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट पर तो विचार विमर्श कर लिया था, और उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद भी आई थी। लेकिन 2015 में उनके पास इतना काम है कि उनके पास साँस लेने की फुर्सत ही नही होगी। फ़िलहाल जहाँ वह 'शानदार' की शूटिंग कर रहे हैं इसके तुरंत बाद वह अगली फिल्म 'फर्जी' में जुट जाएंगे।"
वहीं शाहिद के करीबी एक सूत्र का यह कहना है कि शाहिद कपूर को 'उड़ता पंजाब' बेहद पसंद है, लेकिन उनके पास वक़्त की कमी है। उन्हें राज और डीके की जिस फिल्म 'फर्जी' के लिए शूटिंग शुरू करनी है, और यह फिल्म अगले साल 2015 के मध्य तक रिलीज भी होनी है।
Wednesday, November 26, 2014 16:48 IST