प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ओर से साफ किया गया है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत अपनी अभिनेत्री प्रेमिका अनुष्का शर्मा की फिल्म से नहीं करेंगे।
इस खबर से उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है। पहले ऐसी खबरें थीं कि वाईआरएफ द्वारा बनाई जा रही फिल्म में अनुष्का के साथ विराट होंगे। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस की विराट को सिनेजगत में लांच करने की कोई मंशा नहीं है।
वाईआरएफ के आधिकारिक ट्विटर खाते पर एक ट्वीट में लिखा गया है कि वाईआरएफ की अगली फिल्म में अनुष्का के साथ विराट कोहली नहीं होंगे। अनुष्का ने वर्ष 2008 में इसी बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा।
Wednesday, November 26, 2014 16:48 IST