टेलीविजन अभिनेता अनुज सचदेवा एक विज्ञापन में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ काम करके बहुत खुश हैं।
अनुज निविया क्रीम के एक विज्ञापन में अनुष्का शर्मा के साथ काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि वे दोनों जब भी मिलते हैं, खूब हंसते हैं, क्योंकि उनका एक-दूसरे का अभिवादन करने का एक अनूठा अंदाज है।
अनुज ने एक बयान में कहा, "मैं उनसे जब भी मिलता हूं, तो बात हमेशा यह कहकर शुरू करता हूं कि 'तुम आज अच्छी लग रही हो।' इस पर वह कहती हैं कि 'तुम्हारा मतलब मैं बस आज अच्छी दिख रही हूं, बाकी दिन नहीं?'।"
अनुज इन दिनों धारावाहिक 'इत्ती-सी खुशी' में नजर आ रहे हैं, वहीं अनुष्का को अपनी फिल्म 'पीके' की रिलीज का इंतजार है।
Friday, November 28, 2014 16:55 IST