Bollywood News


सेक्स रैकेट खुलासे से परेशान प्रियंका ने स्पा मालिक को भेजा कानूनी नोटिस

सेक्स रैकेट खुलासे से परेशान प्रियंका ने स्पा मालिक को भेजा कानूनी नोटिस
27 नवंबर को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की वर्सोवा स्थित किराए पर दी गई प्रॉपर्टी पर रेड पड़ी थी और इसमें करिश्मा स्पा में सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ हुआ था। इस रेड में स्पा के मैनेजर समेत तीन महिलाओं को तो गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन स्पा का मालिक माणिक सोनी फरार हो गया था।

वहीं अब खबर आई है कि प्रियंका चोपड़ा ने माणिक सोनी को एक कानूनी नोटिस​ भेज कर अपनी प्रॉपर्टी की लीज़ को खत्म करने के लिए कह दिया है।

एक सूत्र के अनुसार माणिक सोनी की बांद्रा में करिश्मा स्पा और सैलून की शाखा है ​और इसे उसने सोहेल खान की पत्नी सीमा के साथ मिलकर शुरू किया था। पिछले साल मार्च में इस स्पा की पहली साल गिरह के साथ साथ माणिक ने अपना जन्मदिन भी मनाया था।"

हालाँकि प्रियंका ने इस मामले में मैसेज द्वारा पूछे गए सवाल का तो जवाब नहीं दिया है लेकिन उनकी माँ ने बताया, "हम पहले ही स्पा के मालिक को कानूनी नोटिस भेज चुके हैं।"

End of content

No more pages to load