घटना रविवार शाम की है जब 'इंडियाज़ रॉ स्टार' की अंतिम शूटिंग फिल्म सिटी में चल रही थी। इसी दौरान जब ग़ौहर खान दर्शकों के बीच में जाकर बैठ गई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने गौहर खान को एक के बाद एक कर के 3-4 थप्पड़ जड़ दिए। यह आरोपी 24 वर्षीय मोहम्मद अखिल मलिक है और इसने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा क्योंकि उसे लगा कि गौहर ने ढंग के कपडे नहीं पहने हुए थे।
सेट से एक सूत्र ने बताया, "गौहर खान ने जैसे ही अपना एक्ट खत्म किया वह जाकर दर्शकों के बीच बैठ गई, और वह ऐसा अक्सर उस वक़्त करती हैं जब कलाकार स्टेज पर परफॉर्म कर रहा होता है।
इसके बाद वह अपनी मैकअप वैन में वापिस चली गई और इस सदमे से बाहर आने में कुछ समय लगाया। इसके बाद वह वापिस आई और अपनी बाकी की शूटिंग पूरी की। जिसमें उन्हें ऋतुराज मोहंती को विजेता घोषित करना था। इसके बाद वह तुरंत वहां से निकल गई और फिर वापिस नहीं आई।"
आरे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चव्हाण ने कहा, "यह आरोपी पिछले तीन दिनों से कार्यक्रम में आ रहा था। उसने अभिनेत्री को शूटिंग के समय ही थप्पड़ मारा। हमने उसे आईपीसी की धरा 324 और 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।"
ग़ौहर के बचाव के लिए आगे आए साजिद-वाजिद में से साजिद ने कहा, "यह बेहद चौकाने वाला था कि एक आदमी स्टेज पर आया और उसने एक सेलेब्रिटी को थप्पड़ मार दिया। इसमें चौकाने वाली बात यह भी है कि उस वक़्त सुरक्षा क्या कर रही थी। यह बेहद डरावना था। हालाँकि ग़ौहर का गाल सूज गया था लेकिन वह बहादुर महिला दोबारा आई और उन्होंने शूटिंग पूरी की। वह एक बेहद मजबूत महिला हैं।"