सोनाक्षी सिन्हा अब अपनी आगामी फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के रिलीज होने का इंतजार कर रही है। इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ -साथ यामी गौतम और मनस्वी मागमी भी हैं। एक फिल्म में कई अभिनेता या अभिनेत्रियों के एक साथ होने पर सोनाक्षी का कहना है कि एक मल्टी-स्टारर में उन्हें असुरक्षा महसूस नहीं होती।
सोनाक्षी कहती हैं, "मेरे चार साल के फ़िल्मी करियर में यह मेरी पहली मल्टी-स्टारर फिल्म है। मैंने अभी तक सोलो हीरोइन का ही किरदार निभाया है। लेकिन सच ये है कि इस फिल्म में भी मुझे बेहद प्यार से रखा गया।"
Monday, December 01, 2014 18:00 IST