फिल्म 'ऊँगली' रिलीज हो गई है, जिसे मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं। वहीं दूसरी और इस फिल्म के प्रति फिल्म के एक कलाकार अंगद बेदी सिर्फ दर्शकों की ही नहीं बल्कि अपने बचपन के दोस्त युवराज सिंह की प्रतिक्रिया जानने के लिए भी बेताब हैं।
हाल ही में हुई एक स्क्रीनिंग के दौरान अंगद ने युवराज के फिल्म देखने के बाद फिल्म के एक-एक सीन के बारे में प्रतिक्रिया ली। अंगद के लिए अपने इस खास दोस्त की राय काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये दोनों ना सिर्फ बचपन के अच्छे दोस्त हैं बल्कि दोनों ने खेल के मैदान में भी एक दूसरे के साथ काफी समय बिताया है।
Monday, December 01, 2014 18:00 IST