वरुण धवन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार' के रीमेक से सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएँगे। लेकिन दोनों आने वाले समय में इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि उनके लिए तय समय पर फिल्म शुरू करना मुश्किल लग रहा है।
जहाँ दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म 'पीकू' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी और उन्हें इसके बाद 'बाजीराव मस्तानी' की भी शूटिंग शुरू करनी है। वहीं वरुण धवन इन दिनों 'बदलापुर' में व्यस्त हैं और इसके बाद वह अपने भाई रोहित धवन की फिल्म की शूटिंग में जुट जाएंगे। यानी दीपिका और वरुण दोनों का ही कार्यक्रम पूरी तरह से व्यस्त है।
उनकी इन्हीं व्यस्त कार्यक्रमों के चलते माना जा रहा है कि दोनों की जोड़ी वाली यह फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार' का हिंदी रीमेक है और इसकी अब शूटिंग में देरी हो जाएगी। जहाँ यह फिल्म 2015 में मार्च में शुरू होनी थी अब ऐसा लग नहीं पा रहा है कि फिल्म शुरू हो पाएगी।
Monday, December 01, 2014 18:00 IST