रेने से जब यह पूछा गया कि 'बिग बॉस' से बाहर आकर कैसा महसूस हो रहा है, तो उन्होंने कहा, "मैं थोड़ी सी निराश हूं और भविष्य को लेकर थोड़ा उत्साहित भी हूं। मेरे सामने आगे का पूरा सफर है। मैं एक पटकथा लिखना चाहती हूं, देखते हैं आगे क्या होता है। सब ठीक रहा तो, अगले साल मैं एक फिल्म का निर्देशन कर रही होऊंगी। मैं अपनी टॉमब्वाय वाली छवि से बाहर आना चाहती हूं और टीवी पर अभिनय करना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि टॉमब्वाय वाली छवि के लिए टीवी या फिल्मों में ज्यादा संभावनाएं हैं।"
रेने 'बिग बॉस' से निकाले जाने पर थोड़ी निराश भी हैं। उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस के घर की कप्तान बनाई गई थी और मुझे कुछ विशेषाधिकार मिले थे। थोड़ी सी निराश हूं, क्योंकि कुछ और समय शो में रहती तो बिग बॉस के घर में विशेषाधिकारों का सकारात्मक प्रयोग कर पाती।"
रेने ने कहा, "मैंने वहां अच्छा वक्त गुजारा, लेकिन मैं अकेली थी और तनाव में थी, मुझे घर की याद सताती थी। मम्मी-पापा की याद आती थी।"
उन्होंने कहा, "बिग बॉस के अनुभव ने मुझे समझदार बना दिया। मैं वहां कई सारे लोगों के साथ रही, लेकिन फिर भी अकेली थी। मैंने खुद के साथ जीना सीखा। बिग बॉस के घर में आप टेलीविजन, आकाश में उड़ते पंक्षी, दीवारों पर तस्वीरें, जैसी सामान्य चीजें देखने को नहीं मिलतीं।"
रेने ने कहा कि बिग बॉस के घर के बाहर आकर उन्हें एक ही चीज की कमी खलेगी और वह है बिग बॉस की आवाज। उन्होंने कहा, "कुछ सप्ताह से बिग बॉस की आवाज सुनने की इतनी आदत पड़ चुकी है कि यह जिंदगी का हिस्सा बन गया लगता है।"