Bollywood News


कैटरीना को उनके शूटिंग सेट पर पहुंच कर अर्जुन ने किया सरप्राइज़

कैटरीना को उनके शूटिंग सेट पर पहुंच कर अर्जुन ने किया सरप्राइज़
​हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी राखी बहन कैटरीना कैफ को सरप्राइज़ देने के लिए उनके शूटिंग सेट पर पहुंच गए। दरअसल ये दोनों ही एक दूसरे के आस-पास में शूटिंग सेट पर शूटिंग कर रहे थे।

​ जहाँ कैटरीना कैफ अपने एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही थी, वहीं अर्जुन कपूर एक रियलिटी शो में अपनी 'फिल्म तेवर' के प्रोमोशन के लिए आए थे। ​जैसे ही अर्जुन कपूर को पता चला कि कैटरीना भी वहीं आस-पास में शूटिंग कर रही है तो वह तुरंत उनसे मिलने चले गए।

​ ​जहाँ तक अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ के राखी बहन-भाई होने की बात है तो उनका ये रिश्ता सलमान खान के दोनों को मिलाने के बाद जुड़ा था। ​

End of content

No more pages to load