गौहर खान को थप्पड़ मारने वाले 24 वर्षीय अकील मलिक को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए कहा है कि उसने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा क्योंकि वह गौहर की शॉट स्कर्ट से उसकी तरफ आकर्षित हो रहा था और उसका मकसद था कि इसके बाद वह कभी दोबारा जिदंगी में ऐसी शार्ट स्कर्ट ना पहने। अकील मलिक का मानना है कि यदि अभिनेत्रियां छोटे-छोटे कपडे पहनना बंद कर देंगी तो बलात्कार जैसी घटनाएं बंद हो जाएंगी।
मलिक का कहना है कि उसने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा क्योंकि वह उनके जैसे दूसरे युवाओं की सहायता करना चाहते हैं। क्योंकि जब वह खुद शॉर्ट स्कर्ट वाली महिला की तरफ आकर्षित हो सकते हैं तो दूसरे युवा भी तो हो सकते हैं। उसने कहा कि जो लड़कियां छोटे-छोटे कपडे पहनती हैं वे युवाओं के दिमाग को क्षतिग्रस्त करती हैं, और उन्हें अपराध करने पर मजबूर करती हैं।
तीन दिनों से इंडियाज़ रॉ स्टार में आ रहे इस युवक का कहना है कि वह यहाँ आने के बाद से ही गौहर को छोटे-छोटे कपड़ों में देखकर लगातार अपने आप को नियंत्रित कर रहा था लेकिन तीसरे दिन वह अपने आप पर नियंत्रण नहीं कर पाया और 25000 दर्शकों और 250 बाउंसर्स के सामने ही गौहर को सबक सिखाने के लिए थप्पड़ मार दिया, ताकि फिर कभी जीवन में वह शार्ट स्कर्ट ना पहने।
उसका यह भी कहना है कि उसने गौहर को यह समझाने की भी कोशिश की कि इस तरह के कपडे उनके धर्म के खिलाफ हैं, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी और बहस करने लगी। इसके बाद उसने गौहर को थप्पड़ मार दिया। उसने कहा कि अभिनेत्रियां समाज का आइना होती हैं और उन्हें इस तरह के छोटे-छोटे कपडे पहन कर कामुकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
अकील ने कहा, "आजकल युवा अभिनेत्रियों की छोटे-छोटे कपड़ों वाली तस्वीरें अपनी पॉकेट में रखते हैं और इस तरह के अपराध में पड़ते हैं, इसलिए अगर ये अभिनेत्रियां ऐसे कपड़ें पहनने बंद कर देगी तो ये अपराध कम हो जाएंगे, और समाज में सुधार होगा।
मलिक अबुधाबी से मुंबई अगस्त में आया था, जहाँ उसने पहले वेटर का फिर ड्राइवर का और फिर जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। पुलिस का कहना है कि वह यहाँ अभिनेता बनने आया था।
आरे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चव्हाण ने कहा, "आरोपी मलिक लड़कियों को स्कर्ट में पहने हुए नहीं देखना चाहता। मलिक का मानना है कि इस से युवा कामुक तौर पर उनकी तरफ आकर्षित होते हैं। उसने दावा किया है कि उसने अभिनेत्री को थप्पड़ उसके छोटे कपडे पहनने की वजह से ही मारा है। उसे गुरुवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।"