Bollywood News


'बदलापुर'​ जरूर देखनी चाहिए: श्रीराम राघवन

'बदलापुर'​ जरूर देखनी चाहिए: श्रीराम राघवन
​फिल्मकार श्रीराम राघवन का कहना है कि यदि दर्शक उनकी फिल्म 'बदलापुर' के शो में जरा भी देर से पहुंचते हैं, तो उन्हें अगले शो की टिकटें लेनी चाहिए। फिल्म में अभिनेता वरुण धवन ने मुख्य भमिका निभाई है।​​

​ फिल्म का टीजर निर्देशक और सभी कलाकारों की मौजूदगी में मंगलवार को जारी किया गया।​ श्रीराम ने फिल्म के बारे में बताया​, "फिल्म की शुरुआत में कुछ ऐसे दृश्य हैं, जिससे किसी भी दर्शक को चूकना नहीं चाहिए। मैं जोर देकर यह कहना चाहूंगा कि फिल्म की शुरुआत और अंत को देखने से मत चूकिएगा।​"​

​ उन्होंने कहा​, "यदि आप शुरुआती 15 मिनट की फिल्म देखने से चूक जाते हैं​, तो मैं कहूंगा अगला शो देखिए।​"​

​ फिल्म ​'​बदलापुर​'​ में हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया है। वहीं, वरुण पहली बार रोमांटिक हीरो की छवि से अलग भूमिका कर रहे हैं।​ इससे पहले ​'​स्टूडेंट ऑफ द ईयर​'​, ​'​मैं तेरा हीरो​'​ और ​'​हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया​'​ जैसी रोमांटिक हास्य फिल्में कर चुके वरुण ने कहा कि पहली बार गंभीर किरदार और फिल्म में काम करना उन्हें अच्छा लगा। वरुण ने कहा कि उनकी पहली तीनों फिल्मों में उनके किरदार उन्हीं के जैसे थे और लगभग एक ही जैसे थे।​​

​​ लेकिन 'बदलापुर' का उनका किरदार काफी अलग है और असल जीवन में वह ऐसे तब होंगे, जब वह पिता बन जाएंगे। वरुण ने कहा, ''फिल्म में मेरा किरदार भावनाओं से ओतप्रोत है। श्रीराम ने बड़ी खूबसूरती से मेरे लिए यह भूमिका रची है। फिल्म में काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा।

End of content

No more pages to load