अर्पिता की शादी में सलमान खान ने जब कैटरीना कैफ को कैटरीना कैफ कपूर कहकर बुलाया तो इसके बाद इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई और यह भी सुनने में आया कि रणबीर कपूर ने तो इस बात को हंसकर टाल दिया है लेकिन कैटरीना कैफ बात को गंभीरता से ले गई हैं और सलमान से नाराज हैं।
वहीं अब यह भी सुनने में आ रहा है कि कैट की नाराजगी के चलते सलमान खान ने उनसे माफ़ी मांगी है। सलमान उस वक़्त तो हंसी मजाक में यह बात कह गए लेकिन उन्हें भी नहीं पता होगा कि उनकी इस बात की इतनी चर्चा शुरू हो जाएगी और कैट नाराज हो जाएगी।
हालिया खबरों के अनुसार हाल ही में सलमान कैट के पास गए थे और उन्होंने कहा कि उनका मकसद नुकसान पहुंचाना नहीं था।
सलमान से नाराज हुई कैट, सलमान को मांगनी पड़ी माफ़ी?
Wednesday, December 03, 2014 15:59 IST


