रणबीर कपूर इन दिनों शिमला में इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग कर रहे हैं और उनके इस फिल्म से जुड़े लुक की एक तस्वीर सामने आई हैं। जिसमें वह पतली सी मूछों और सिर पर गमछा बांधे हुए नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म की अब तक जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं उनसे ये ही लगता है कि क्या रणबीर कपूर फिल्म में किसी सपेरे का किरदार निभा रहे हैं, या किसी जादूगर का, या फिर गली-गली तमाशा दिखाने वाले का?
जहाँ कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई थी उसमें रणबीर बीन बजा रहे थे और दीपिका नागिन डांस करती नजर आई थी। इस बार भी रणीबर के एक और नए लुक की फोटो कुछ ऐसी ही है जिसमें वह सिर पर गमछा पहने, पतली-पतली मूछों के साथ दिख रहे हैं। उनका यह लुक काफी कुछ सपेरे या फिर तमाशा दिखाने वाले जैसा ही लग रहा है।
खैर जो भी लेकिन उनकी इन तस्वीरों ने फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी है, और उनके चाहने वाले उनकी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे।जहाँ एक और फिल्म में उनके लुक काफी अलग और मजेदार लग रहे हैं वहीं दूसरी और फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी कमाल है और ये दर्शकों के लिए डबल धमाल वाली बात है।
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी वाली यह रोमांटिक फिल्म अगले साल 2015 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
Thursday, December 04, 2014 13:57 IST