Bollywood News


​दिव्या को किस करने में दिक्कत नही हुयी: वरुण धवन

 ​दिव्या को किस करने में दिक्कत नही हुयी: वरुण धवन
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन का कहना है कि दिव्या दत्ता सेक्सी अभिनेत्नी है और उन्हें फिल्म बदलापुर में उन्हें किस करने में कोई दिक्कत नही हु​ई।​​

​ श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म बदलापुर में वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभायी है। बदलापुर के ट्रेलर में वरुण धवन इंडस्ट्री की सीनियर अभिनेत्री दिव्या दत्ता को किस करते नजर आ रहे हैं।​​

वरुण धवन ने कहा, ​"​मै दिव्या को किस करने में बेहद सहज था और क्यों नहीं, जरा देखिए वह कितनी सेक्सी हैं। गौरतलब है कि बदलापुर में वरुण धवन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी, यामी गौतम, हुमा कुरैशी और दिव्या दत्ता की भी अहम भूमिकायें है। यह फिल्म अगले वर्ष ​प्रदर्शित होगी।

End of content

No more pages to load