आमिर खान और किरण राव ने अपने तीन साल के बेटे आजाद का बुधवार को मुंबई में लोअर परेल के फंकी मंकी प्ले सेंटर में मनाया। इस मौके पर आज़ाद के दोस्तों को बुलाया गया था।
इस मौके पर आज़ाद अपने दोस्तों के साथ काफी खुश नजर आया और बच्चों ने भी आजाद के जन्मदिन का भरपूर लुत्फ़ उठाया। बच्चों को गुब्बारे, टैटूज और अच्छे-अच्छे खिलौने बांटे गए जो उनके लिए बहुत बड़ा तोहफा था।
हाल ही में ऐसी ही पार्टी ऐश्वर्या राय के घर पर उनकी बेटी के जन्मदिन के मौके पर भी हुई थी यानी इंडस्ट्री में बच्चों के मजे ही मजे हैं।
Friday, December 05, 2014 17:11 IST