अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय कपूर का कहना है कि आगामी फिल्म 'शानदार' में उनके किरदार पर से दर्शकों की नजर नहीं हटेगी।
संजय ने 'शानदार' में अपने किरदार के बारे में बताया, "यह फिल्म शादी की जगह के बारे में है। यह मजेदार फिल्म है। आपको मेरा किरदार पसंद आएगा। मेरा किरदार बहुत मजाकिया है। आपकी नजर सिर्फ मुझ पर ही टिकी रहेगी। भले ही आप मुझे पसंद करेंगे या नापसंद।"
विकास बहल की 'शानदार' में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। यह पूछे जाने पर कि रुपहले पर्दे पर इतना कम क्यों नजर आते हैं? जवाब में संजय ने कहा, "मैं फिल्में करता रहा हूं, लेकिन मैं एक ऐसी फिल्म नहीं करना चाहता, जहां मैं फर्नीचर का हिस्सा हूं। मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि मुझे बस मुख्य भूमिका चाहिए। यह 'लक बाई चांस' जैसी फिल्म हो सकती है, जहां सभी कलाकारों का एक बढिय़ा प्रभाव है।"
Monday, December 08, 2014 17:54 IST