बॉलीवुड के खूबसूरत जोड़े रितेश-जेनेलिया के घर 25 नवंबर को एक बेटे का जन्म हुआ है और अब उन्होंने अपने इस नन्हे राजकुमार का नाम रिआन रितेश देशमुख रखा है।
जेनेलिया ने अपने बेटे के नाम के साथ उसकी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है। जेनेलिया ने ट्विटर पर लिखा है, "हमारे बेटे का नाम है रिआन रितेश देशमुख।"
Monday, December 08, 2014 17:54 IST