विराट कोहली द्वारा मीडिया के सामने दिए बयान के बाद अनुष्का शर्मा ने भी विराट की बातों को दोहराते हुए कहा है कि हम बेहद सामान्य जीवन जी रहे हैं बस अपने रिश्ते की बातों को किसी के सामने नहीं करना चाहते बाकी किसी से हमने कुछ छिपाया भी नहीं है।
अनुष्का ने एक ग्रुप साक्षात्कार में कहा कि हम दोनों में से कोई भी कुछ नहीं छिपा रहा। हम अपनी जिंदगी बड़े ही सामान्य रूप से जी रहे हैं लेकिन हम अपने रिश्ते के बारे में अभी बात नहीं करना चाहते। हम इसे मनोरंजन की खबर का टॉपिक नहीं बना सकते।
अनुष्का ने कहा कि अपनी निजी जिंदगी की बातें वह केवल अपने दोस्तों से साझा करेंगी न कि पूरी दुनिया से। "हम इसे मनोरंजक के लिए न्यूज़ का साधन नहीं बनाना चाहते। अगर आप हमें एक दूसरे के साथ देखते हैं तो हम अपने आप को नहीं छिपाएंगे। लेकिन हम इसके बारे में बात भी नहीं करेंगे।"
आजकल अपनी फिल्म 'पीके' के प्रोमोशन जुटी अनुष्का ने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर मैं भी बायॉपिक फिल्म में काम करना पसंद करुँगी मुझे ख़ुशी होगी अगर मैं इसके काबिल हूँ तो।"
Monday, December 08, 2014 17:54 IST