गायक-अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि वह हर तीन माह में अपना एकल गीत लेकर हाजिर होंगे। आयुष्मान जल्द स्वयं का बैंड लॉन्च कर रहे हैं। हाल में अपना एकल गीत 'मिट्टी दी खुशबू' रिलीज कर चुके आयुष्मान ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, ''मैं जल्द अपना बैंड 'आयुष्मान आफ्टर स्कूल' लांच कर रहा हूं।
मैं हर तीन माह में अपना एकल गीत लेकर हाजिर रहूंगा।'' इसके अलावा वह अपनी नई फिल्म 'हवाईजादा' को लेकर उत्साहित हैं। आयुष्मान ने बताया, ''मैंने 'हवाईजादा' के लिए मिर्जा गालिब की गजल दिल-ए-नादान की धुन बनाई है और यह बहुत बढ़िया है।'' उन्होंने 'हवाईजादा' की शूटिंग पूरी कर ली है और फिलहाल इसके लिए डबिंग कर रहे हैं।
Wednesday, December 10, 2014 17:00 IST