अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट ने पति मनीष मखीजा से अलग होने की घोषणा करने के बाद कहा है कि किसी रिश्ते की सफलता किसी लाइसेंस पर नहीं निर्भर करती।
पूजा ने इस बारे में टि्वटर पर अपने विचार जाहिर किए। 42 वर्षीया पूजा ने एक ट्वीट में लिखा, मैंने अपनी शर्तो पर जिंदगी जीने और घुट-घटकर न जीने का फैसला किया। शादियां और रिश्ते प्रमाणपत्र से न तो बनते हैं और न ही टूटते हैं। जिंदगी से बनते-बिगड़ते हैं। पूजा ने हाल ही में पति से अलग होने की घोषणा की थी।"
इस बारे में उन्होंने टि्वटर पर लिखा था, जिन्हें फर्क पड़ता है और विशेषकर जिन्हें फर्क नहीं पड़ता, मैं उन्हें बता दूं कि मैंने और मेरे पति मुन्ना ने 11 वर्ष तक वैवाहिक जीवन में रहने के बाद अलग होने का फैसला किया है।
रिश्ते प्रमाणपत्र से नहीं बनते-बिगड़ते: पूजा
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST


