निर्देशक विपुल शाह के टेलीविज़न शो 'पुकार कॉल फॉर द हीरो' में आर्मी मैन की भूमिका निभा रहे रणविजय अपने किरदार को जिस खूबसूरती से निभा रहे हैं वह काबिले गौर है।
विशेष रूप से जिस तरह अपने सभी स्टंट्स को बिना किसी बॉडी डबल के अंजाम देने की कसम रणविजय ने खाई है उससे पूरी यूनिट ही नहीं बल्कि एक्शन निर्देशक एलेन अमीन भी प्रभावित हैं।
सूत्रों की मानें तो रणविजय अपनी एक्टिंग के साथ अपने एक्शन का सिक्का निर्देशक विपुल सर पर जमाना चाहते हैं। सिर्फ यही नहीं सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि रणविजय को इतनी मशक्कत करते देख यह बात पक्की हो जाती है कि वह अपने निर्देशक विपुल शाह के दिल में अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल से बडी जगह बनाना चाहते हैं।
पिछले दिनों यह खबर भी आई थी कि रणविजय सिंह के लिए यह शो महज़ एक ट्रेनिंग सेशन या प्रयोग है। इस शो के ज़रिये अगर रणविजय एक्शन हीरो के रूप में दर्शकों द्वारा पसंद किये जाते हैं तो निर्माता विपुल शाह अपने चहेते रणविजय को एक फिल्म के ज़रिये बतौर एक्शन हीरो लॉंच करेंगे।
लेकिन जब रणविजय से इस सिलसिले में बात की गयी तो उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा, "ऐसी कोई बात नहीं है। मेरी पसंद पर यह शो पूरी तरह खरा उतरता है इसलिए इसके लिए मैंने हां कहा। बल्कि कुछ लोगों को यह भी लग रहा होगा कि विपुल सर एक एक्शन फिल्म सोच रहे होंगे ज़्यादा बजट नहीं था सो इसको ले लिया।"
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST