'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने स्वीकार किया है कि उनके लिए न्यूड होना काफी मुश्किल था और अगर उन्हें यह कार्य तीन साल पहले करना पड़ता तो वह ऐसा नहीं कर पाते।
उनका कहना है कि 'पीके' की दमदार कहानी की वजह से ही उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया। अपनी नई फिल्म 'पीके' के एक पोस्टर में बिना कपड़ों के नजर आने पर आमिर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
आमिर ने 'पीके' की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर मुझसे दो या तीन साल पहले न्यूड होने के लिए कहा जाता तो, मैं उस प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा देता कि 'मुझसे यह नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि हम सभी नग्न होना पसंद नहीं करेंगे। लेकिन मैंने जब यह कहानी सुनी तो मुझे यह इतनी स्वाभाविक लगी कि मुझे यह लगा ही नहीं कि न्यूड होना पर्दे पर भद्दा या बेतुका लगेगा। 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज होगी।
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST