सनी लियोन इन दिनों अपनी आगामी सैक्स कॉमेडी 'लीला' की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग के दौरान जब उनके सह-अभिनेता मोहित अहलावत ने सेट पर हंगामा खड़ा कर दिया तो सनी काफी डर गई और उन्होंने शूट करने से इंकार कर दिया।
कहा जा रहा है कि मोहित ने एक व्यक्ति को सनी से बात करते देखा और वो उसके बात करने के तरीके से इतना नाराज हो गए कि उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद सनी ने शूटिंग करने से इंकार करते हुए अपने पति डेनियल वेबर को बुलाने के लिए कहा।
यूनिट के एक सूत्र ने बताया, "मोहित का रवैया देखकर एक्ट्रैस बेहद डर गई। उन्होंने कहा कि उनके पति डेनियल वेबर को सेट पर बुलाया जाए, उसके बाद ही वो शूटिंग करेंगी। एक क्रू मेंबर ने कहा, 'मोहित ने जो किया, सनी उससे बेहद डर गई। यहां तक कि उन्होंने सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित होने तक अपनी वैनिटी वैन से बाहर जाने से भी इंकार कर दिया। मोहित ने भी निर्माताओं को बता दिया था कि सनी तब तक शूटिंग नहीं करेंगी, जब तक उनके पति सेट पर नहीं आ जाते।"
हालाँकि सनी से तो फिलहाल इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। फिल्म निर्माता बॉबी खान के भाई और कोरियोग्राफर अहमद खान ने इन खबरों से इंकार करते हुए कहा, "मोहित एक सीरियस एक्टर हैं और वो किसी से ज्यादा बात नहीं करते। सेट पर किसी ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा।"
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST