बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों यश राज फिल्म्स की फिल्म 'फैन' की शूटिंग अपने घर 'मन्नत' के ही पास कर रहे हैं। खबरों के अनुसार चलती हुई शूटिंग को एक झगड़े की वजह से रोकना पड़ा। यह झगड़ा एक स्पॉट बॉय और एक गार्ड के बीच हुआ जब सभी बुधवार को शूटिंग में थे।
एक सूत्र ने बताया, "शाहरूख के बंगले के बाहर शूटिंग चल रही थी जिसमें हर कोई व्यस्त था। अचानक सेट लड़ाई के अखाड़े में बदल गया। झगड़ा सेट पर मौजूद एक स्पॉट बॉय और एक गार्ड के बीच हुआ। हम सबको बीच में आना पड़ा और झगड़ा रोकना पड़ा, जिससे शूट में देरी हुई।"
इस झगड़े के बारे में प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया, "हां, शूट के दौरान दो लोगों के बीच मामूली सा झगड़ा हुआ था। लेकिन बाद में उसे आराम से निपटा लिया गया।" इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Friday, December 12, 2014 13:41 IST