फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के निर्देशन की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (के3जी) को रविवार को 13 साल पूरे हो गए। करण इस दिन को सोचकर पुरानी यादों में खो गए।
'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे बड़े सितारों ने अभिनय किया। करण ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'के3जी' को 13 साल हो गए हैं। यह यादों में जीने और फिल्मों से प्यार करने जैसा है।"
वर्ष 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म सफल रही, लेकिन करण ने हाल में बताया कि वह इस फिल्म को लेकर अब भी अदालत में एक मुकदमा लड़ रहे हैं। दरअसल, करण पर इस फिल्म में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसको लेकर अदालत में एक मामला अब तक चल रहा है।
'कभी खुशी कभी गम' को हुए 13 साल
Monday, December 15, 2014 14:40 IST


