अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी फिल्म निर्माण और इवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी के असफल होने के बाद उन्होंने अभिनय करते रहने का निर्णय लिया। 1995 में अभिनेता ने अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वे कर्ज के बोझ तले दब गये, जिसे उन्होंने बाद में चुकाया।
'एजेंडा आज तक 2014' के एक सत्र के दौरान बच्चन ने कहा, "उस समय हम लोगों के सामने ढेर सारी समस्याएं थी। हम लोगों ने एक कंपनी एबी कॉर्प शुरु की थी। हम लोग कर्ज के तले दबे थे और हमारे खिलाफ 90 से लेकर 100 मामले थे। हमें अपना घर गिरवी रखना पडा था। मैं दिवालिया हो गया था। जो लोग पहले मेरे साथ काम करना चाहते थे, वे मेरे पास आकर गाली-गलौज और धमकी देते थे। वह एक बुरा दौर था। मैं हमेशा इससे बाहर निकलने के तरीके के बारे में सोचा करता था। मैं सो नहीं पाता था।"
अमिताभ बच्चन ने कहा कि हिन्दी सिनेमा में वाईआरएफ की 'मोहब्बतें' से मैंने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि एक दिन वह यश चौपडा के पास गये और उनसे काम मांगा। उन्होंने 'मोहब्बतें' फिल्म में मुझे काम दिया और फिर सब कुछ शुरु हो सका।
Monday, December 15, 2014 14:40 IST