राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) को एकसाथ देखकर दर्शकों के जेहन में वो गाना जरुर आया होगा 'तुझे देखा तो ये जाना सनम...'. वहीं शाहरुख ने काजोल को शुक्रिया कहा है। उनकी दुआ है कि उनका और उनका परिवार खुश रहे।
जश्न मनाने के बाद शुक्रवार रात ट्विटर पर लिखा कि, "मैं फिल्म में अपनी सह-अभिनेत्री और दोस्त की इज्जत करता हूं। उपर वाले से दुआ करता हूं कि वह और उनका परिवार हमेशा की तरह खुश रहें। 'डीडीएलजे' सिमरन की कहानी है और मैं उसे धन्यवाद देता हूं।"
आदित्य चोपड़ा निर्देशित 'डीडीएलजे' 1995 में रिलीज हुई थी और आज भी मराठा मंदिर में लगी हुई है। वहीं शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी 'बाजीगर', 'करण-अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही है। इन दोनों की जोडी को आज भी दर्शक ऑन स्क्रीन देखना चाहते हैं।