Bollywood News


भारत में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज बनने जा रही है आमिर की 'पीके'

भारत में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज बनने जा रही है आमिर की 'पीके'
आमिर खान की आगामी फिल्म 'पीके' भारत की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज बनने जा रही है सुनने में आया है कि यह फिल्म लगभग 5200 स्क्रीनों पर रिलीज होने जा रही है।

​ ​खबर है कि आमिर की आगामी शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म 'पीके' को लेकर खबर है कि फिल्म लगभग 5200 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है। ​सूत्रों की माने तो, "19 दिसंबर को और कोई फिल्म भी रिलीज नहीं हो रही है। जिसके चलते फिल्म को काफी संख्या में स्क्रीन मिल जाएंगी। वहीं फिल्म निर्माता भी फिल्म के 300 करोड़ की कमाई तक की उम्मीद कर रहे हैं।"​​​​

​वहीं फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "हाँ हम फिल्म को भारत के हर थियेटर में रिलीज करने की कोशिश की कर रहे हैं। इसके अलावा यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। आमिर और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने हमेशा कोशिश की है कि वह कुछ अलग करें। हम अभी एक दम सही संख्या तो नहीं बता सकते लेकिन हाँ यह बात सच है कि फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी।

End of content

No more pages to load