फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में कदम रख रहे टेलीविजन अभिनेता गुरमीत चौधरी ने अपनी अभिनेत्री पत्नी देबीना बनर्जी से वादा किया है कि पहली फिल्म सहित
उनकी हर फिल्म में वह अतिथि भूमिका में होंगी।
महेश भट्ट की 'खामोशियां' में देबीना अतिथि भूमिका में नजर आएंगी। गुरमीत ने एक बयान में कहा,"वह (देबीना) मेरी हर फिल्म में नजर आएंगी। मैंने उनसे यह वादा किया है।"
'खामोशियां' 30 जनवरी को रिलीज होगी। यह एक युवा उपन्यासकार कबीर (अली फजल) की कहानी है। चीजें उस वक्त गड़बड़ा जाती हैं, जब उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की मीरा (सपना पब्बी) से होती है।
Wednesday, December 17, 2014 11:05 IST