'तेवर' फिल्म में अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन के गाए गाने 'जोगनियां' को यूट्यूब पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 10 दिसंबर को ऑनलाइन जारी हुए इस गाने को यूट्यूब पर 2 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
बॉलीवुड में अभिनेत्रियों द्वारा फिल्म में गीत गाना तो मानो एक चलन बन गया है, लेकिन 'जोगनियां' जरा हटकर है। सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर अभिनीत 'तेवर' में श्रुति नहीं हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "श्रुति ने गाना इतनी खूबसूरती से गाया है कि इसने वीडियो में सोनाक्षी और अर्जुन के बीच की केमिस्ट्री को देखने के लिहाज से जबर्दस्त बनाने में मदद की है।"
श्रुति पूर्व में 'आजमा-लक इज द की' सरीखे गाने गा चुकी हैं।
Wednesday, December 17, 2014 11:05 IST