खेल के शौकीन महानायक अमिताभ बच्चन मंगलवार को चेन्नई में बेटे अभिषेक बच्चन की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम चेन्नैइन एफसी का मनोबल बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं। सेमीफाइनल में टीम का मुकाबला केरल ब्लास्ट्र्स एफसी से होगा।
72 वर्षीय अमिताभ चाहते हैं कि स्टेडियम में लोग बड़ी संख्या में पहुंचें। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "कम ऑन! चेन्नैइन एफसी। आज शाम स्टेडियम में गर्जना होगी। मैं वहां रहूंगा।
फाइनल जीतने के लिए। चेन्नई एफसी चार गोल से जीतेगी। कम ऑन, हम यह कर सकते हैं। आज शाम दहाडऩे के लिए चेन्नई में होंगे।"
Wednesday, December 17, 2014 16:54 IST