बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्य राय बच्चन करण जौहर निर्देशित 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में साथ नजर आएंगी। अनुष्का का कहना है कि फिल्म में पूर्व विश्व सुंदरी की भूमिका बहुत हटकर है।
अनुष्का ने कहा, "हां, मैं करण जौहर की अगली फिल्म में काम कर रही हूं, जिसमें रणबीर कपूर और ऐश्वर्य भी हैं।" उन्होंने कहा, "मैं करण की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। यह बढ़िया बात है कि मैं रणबीर और करण के साथ दोबारा काम कर रही हूं। फिल्म में ऐश्वर्य की भूमिका बहुत अलग है। मुझे खुशी है कि वह फिल्म में हैं।"
अनुष्का और रणबीर इससे पहले अनुराग कश्यप निर्देशित 'बांबे वेलवेट' में साथ काम कर चुके हैं, जो मई में रिलीज होनी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' तीन जून, 2016 को रिलीज होगी।
Wednesday, December 17, 2014 17:39 IST