यह शादी शुदा अभिनेता कुछ समय से एक उद्यमी के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में हैं। जिसकी भनक इनकी पत्नी को भी लग चुकी है और इसके बाद पत्नी ने सख्त कदम उठाते हुए अपने अभिनेता पति को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पत्नी द्वारा घर से निकाले जाने के बाद बेघर पति ने एक फाइवस्टार होटल को अपना ठिकाना बनाया।
एक सूत्र के अनुसार, "इस अभिनेता ने एक हफ्ते पहले ही चेक इन किया है, और होटल में कई बार स्टाफ और कुछ दूर मेहमानों के साथ देखा गया है।"
सुनने में आया है कि उनके इस लिंक और इसकी खबरों ने उनकी पत्नी को परेशान कर दिया है। हालाँकि कई बार दोनों ने अपनी शादी में किसी प्रकार की परेशानी ना होने जैसे दावें भी किये हैं लेकिन इस बार वह सब बातें बेतुकी नजर आ रही हैं।
एक सूत्र के अनुसार, "दोनों के बीच काफी लड़ाइयां होती रहती थी और इसी के चलते परेशान पत्नी ने अपने पति को घर से बाहर निकाल दिया। "
सूत्र ने यह भी कहा कि अब अभिनेता की पत्नी उन्हें एक और मौका देने के बिलकुल भी मूड में नहीं हैं।
Wednesday, December 17, 2014 17:39 IST