अरबाज खान ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'डॉली की डोली' सोनम कपूर को लेकर बना रहे है। सोनम के साथ अरबाज की यह पहली फिल्म है, और पहली ही फिल्म में अरबाज सोनम से काफी प्रभावित हो गए हैं।
इससे पहले सोनम को सलमान खान के साथ फिल्म 'सांवरिया' में काम करने का थोड़ा सा मौका मिला था। साथ ही वह सोनम की पहली फिल्म भी थी।
वहीं इस बार अरबाज खान जब सोनम के साथ 'डॉली की डोली' बना रहे हैं तो वह सोनम से फिल्म के सेट पर की जाने वाली मेहनत से काफी प्रभावित हैं। क्योंकि सोनम फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही आ जाती थी और प्रैक्टिस किया करती थी। इतना ही नहीं जब कोई टेक ठीक से नहीं होता था, या सोनम को संतुष्टि नहीं होती थी तो वह एक और टेक करवाने के लिए कहा करती थी। अरबाज शूटिंग के दौरान सोनम की मेहनत और अपने काम प्रति लगन देख के उनसे काफी प्रभावित हुए है।
उम्मीद है कि जिस तरह सोनम ने अरबाज को प्रभावित किया है, उसी तरह वे दर्शको को भी लुभाने में कामयाब रहेगी।
सोनम की मेहनत और लगन से काफी प्रभावित हैं अरबाज
Friday, December 19, 2014 12:10 IST


