खूबसूरत अभिनेत्री अदिती राव हैदरी वैसे तो बेहद मासूम से चेहरे की मालकिन हैं, लेकिन अब यह मासूम सी शख्शियत एक खलनायिका के किरदार में नजर आने वाली है।
अदिति फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों महानायक अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर को लेकर इन फिल्म वजीर पर काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन विजय नांबियार कर रहे है।
चर्चा है कि फिल्म वजीर में अदिती विलेन की भूमिका में नजर आयेंगी। वजीर का ट्रेलर राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके के साथ आज रिलीज किया जायेगा। इससे पहले फिल्म का नाम दो प्यादे रखा गया था लेकिन बिजॉय नांबिआर और फिल्म के कलाकार इस नाम से नाखुश थे। इस कारण फिल्म का नाम वजीर रखा गया।
Saturday, December 20, 2014 14:02 IST