फिल्मकार विक्रम भट्ट का कहना है कि उन्होंने 'हॉन्टेड-3डी' (2011) का सीक्वल बनाने के लिए 'खामोशियां' की बिल्कुल नई कहानी लिखी है।
विक्रम ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'खामोशियां' मेरे लिए मेरी 'हॉन्टेड 2' है। मैं इसे 'हाउंटेड' के सीक्वल के रूप में बनाना चाहता था।"
विक्रम ने 'खामोशियां' बनाने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट से विचार-विमर्श किया था। उन्होंने जब उन दोनों को इसकी कहानी सुनाई तो यह उन्हें पसंद आई। विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत "खामोशियां" में अली फजल, गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी हैं। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।
Saturday, December 20, 2014 14:02 IST