अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह नववर्ष में कुछ और मजेदार व्यवसायों में हाथ आजमाएंगी। प्रियंका ने कहा, "मैं अगले साल कुछ और मजेदार नए कारोबार या उपक्रमों में हाथ आजमाने जा रही हूं।
मैं अपने संगीत के अलावा कुछ और चीजें कर रही हूं। इसलिए मेरे लिए वर्ष 2015 एक बदलाव और विकास का साल होगा। मैं उन नई चीजों को लेकर उत्साहित हूं, जिन्हें मैं हाथ में लेने वाली हूं।"
प्रियंका बुधवार को एक पत्रिका के दिसंबर के संस्करण की लांचिंग पर बोल रही थीं, जिसके कवर पर वह हैं।
Saturday, December 20, 2014 14:02 IST