अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी उन्हें कम समय में गुणवत्ता पूर्ण ब्रांड ढूंढ़ने में मदद करती है। वह कहती हैं कि ई-कॉमर्स दुनिया देश की स्थानीय रचनात्मक प्रतिभा को विश्व तक पहुंचाने में सक्षम हो गई है।
39 वर्षीया सुष्मिता यहां हाल में जबोंग ऑनलाइन फैशन वीक के दूसरे संस्करण की घोषणा करने और उसके प्रचार के लिए मौजूद थीं। सुष्मिता ने आईएएनएस को बताया, "ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि वहां हमें वे डिजाइनर मिल सकते हैं, जिन तक हम पहले नहीं पहुंच सकते थे। मैं कोई बड़े ब्रांड का सामान नहीं ले रही हूं, बल्कि छोटी जगहों से आने वाले एक ब्रांड का सामान ले रही हूं।"
उन्होंने कहा, "इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि मैं एक वेबसाइट से जो कुछ चाहती हूं, वो ढूंढ सकती हूं और वो भी कम से कम समय में।"
Tuesday, December 23, 2014 10:52 IST