जब आमिर से पूछा गया कि क्या वह किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस के नजरिये से आंकते हैं तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण चलन है कि जब रचनात्मक व्यक्ति नंबरों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं और उसे इसी आधार पर चुनते हैं।"
ज्ञात हो तो आमिर खान, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की तिकड़ी एक बार पहले भी फिल्म '3 इडियट्स' से इतिहास रच चुकी है। वहीं दूसरी बार यह 'तिकड़ी पीके' लेकर आई है।
आमिर कहते हैं, "जब मैं 100 करोड़ क्लब को ध्यान में रखते हुए फ़िल्में चुननी शुरू कर दूंगा तो मेरा चुनाव बेहद सिमट जाएगा और मैं सिर्फ 'एवेंजर्स' और 'स्पाइडर मैन' जैसी फ़िल्में ही कर पाउँगा। जो इन नंबरों को बेहद आसानी से छू सकती है। यह वास्तव में एक खतरनाक हद तक रचनात्मकता का अंत करने वाला होगा। इसीलिए मैं हमेशा फिल्म को तभी स्वीकार करता हूँ अगर मुझे वे पसंद आती है।"
"जैसे कि 'तारे जमीन पर' ने काफी अच्छा व्यापार किया था और मुझे इसकी जानकारी नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है। जबकि मैंने इसे सिर्फ इसलिए स्वीकार किया था क्योंकि मुझे इसकी कहानी पसंद आई थी। मैंने 'रंग दे बसंती' को भी पसंद किया क्योंकि मुझे उसकी स्क्रिप्ट पसंद आई। मैंने 'लगान' की। जबकि पूरी की पूरी इंडस्ट्री को लगा था कि यह एक बुरी तरह से पिटने वाली फिल्म होगी।"
"इसीलिए ये फ़िल्में मैंने बॉक्स ऑफिस देखकर नहीं चुनी थी। मैंने उन्हें किया क्योंकि मुझे वे पसंद आई। लेकिन जब वे बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई तो सवाल ही बदल गया। मैंने हमेशा फिल्म को कहानी के आधार पर चुना है ना कि बिजनेस और कमाई के आधार पर।"