रणबीर कपूर अभिनीत आगामी फिल्म 'रॉय' का संगीत एवं वीडियो, हंगामा डॉट कॉम पर लांच होगा। फिल्म का संगीत टी-सीरीज ने तैयार किया है।
हंगामा डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ रॉय ने एक बयान में कहा, "रॉय वर्ष 2015 की बहु-प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। हमें दर्शकों तक सबसे पहले इसके संगीत को पहुंचाकर बहुत अच्छा महसूस होगा। हम टी-सीरीज के साथ दीर्घकालिक साझेदारी के तहत वर्ष 2015 में इसी तरह के कई लांच करेंगे।"
संगीत लॉन्च फिल्म के गीत 'सूरज डूबा है यारों' से शुरू हुआ है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है। नवोदित निर्देशक विक्रमजीत सिंह निर्देशित 'रॉय' में अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नाडीज भी हैं।
Wednesday, December 24, 2014 14:19 IST