बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता, निर्देशक आमिर खान की फिल्म पीके 100 करोड़ के एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गयी है। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके 19 दिसंबर को पर्दर्शित हुई है।
फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत के दौरान 93 करोड़ 37 लाख रुपये की शानदार कमाई की थी और वह चार दिन के अंदर एक अरब 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है।
'पीके' से पहले इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में जय हो, 2 स्टेटस, एक विलेन, होलीडे, किक, सिघम रिटर्न्स, बैंग बैंग और हैप्पी न्यू ईयर ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। किक इस वर्ष सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है जिसने 2 अरब 33 करोड़ रुपये की कमाई की है।
दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' है। 'हैप्पी न्यू ईयर' ने दो अरब तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि पीके भी 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिकायें निभायी है।
Wednesday, December 24, 2014 14:19 IST