हालाँकि कुछ सितारें ऐसे भी हैं जो ज्यादा बोलना या उलटी-सीधी टिप्पणियों से बचने के लिए ही जानते जाते हैं, वहीं कुछ अभिनेता-अभिनेत्री ऐसे भी होते हैं जो कभी-कभी मजाक-मजाक में ऐसी टिप्पणी कर जाते हैं जो पूरी इंडस्ट्री समेत दर्शकों के लिए भी मनोरंजन का सबब बन जाती हैं। चलिए 2014 की कुछ ऐसी ही टिप्पणियों पर नजर डालते हैं जिन्होंने खूब चर्चाएं बटोरी।
सोनम कपूर
अनिल कपूर की लाड़ली सोनम जहाँ एक और बॉलीवुड में एक फैशन आयकन के तौर पर जानी जाती हैं, वहीं दूसरी और एक और कारण है उनकी प्रसिद्धि का और वह है उनका जी-खोल कर मजाक करना और मजाक-मजाक में उलटे-सीधे कमेंट मार देना। वैसे तो उन्होंने कितने ही अवसरों पर उलटे-सीधे कॉमेंट दिए हैं लेकिन एक कॉमेंट जिसमें बॉलीवुड के काफी कलाकार शामिल हैं वो था, "पता जो लोग आर्ट्स फ़िल्में बनाते हैं वे हमेशा ऐसे ही लोगों को क्यों लेते हैं, जो अच्छे नहीं दिखते। मतलब क्यों? और सिर्फ इसलिए कि वे अच्छे नहीं दिखते मतलब वे अच्छे अभिनेता हैं?"
वरुण धवन
वरुण धवन ने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' फिल्म में आलिया भट्ट के साथ काम किया था तो उनके चर्चे काफी हुए थे। दोनों की डेटिंग की खूब खबरे सामने आ रही थी। दोनों के बीच कुछ था या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन वरुण ने जिस तरह से आलिया की तारीफों के नॉन-स्टॉप पुल बांधें उनमें वह उत्साह में आलिया को अपनी पीढ़ी की रोबर्ट डी नीरो कह गए। वरुण ने ट्विटर पर लिखा था, "आलिया हमारी पीढ़ी की रोबर्ट डी नीरो' हैं।"
अनिल कपूर
हालाँकि एक बेटी पिता के लिए हमेशा ही दुनिया की सबसे प्यारी होती है और सोनम भी वैसे ही हैं। लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं है कि पिता जहाँ-तहाँ बेटी की तारीफें ही करता रहें। "फवाद तो पहले एक अभिनेता ही था, लेकिन 'खूबसूरत' में काम करने के बाद वह सुपरस्टार बन गया है। सोनम अपने सह-अभिनेताओं के लिए बहुत भाग्यशाली है। रणबीर कपूर भी 'सवारियां' में उसके साथ काम करके सुपरस्टार बन गए थे। धनुष और फरहान अख्तर का करियर 'रांझणा' और 'भाग मिल्खा भाग' के बाद एक दूसरे ही स्तर पर पहुंच गए।"
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर सबसे शैतान अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। उन्होंने भी अपने 'गुंडे' के सह-कलाकार रणवीर सिंह के साथ अपनी कैमिस्ट्री का बखान करते हुए कहा था, "अगर कानून बदल जाता है तो मैं और रणवीर शादी कर लेंगे।"
बिपाशा बासु
अपने आप को प्रोत्साहित करने के लिए खुद की तारीफ़ करना अच्छा होता है। लेकिन इस बंगाली ब्यूटी ने जिसने अपना कमबैक करने के लिए काफी संघर्ष किया अपने आप को काफी बड़े शीर्षक से नवाज दिया। "मैं पिछले 14 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूँ और मेरी फिल्मोग्राफी काफी बड़ी है। हाँ मैंने हॉरर फ़िल्में भी काफी संख्या में की हैं। और लोग मुझे 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हॉरर क्वीन' के नाम से पुकारने लगे हैं।
ज़ायद खान
वहीं अगर हम छोटे से फ़िल्मी करियर रखने वाले जायद खान की बात करें तो वह इतने सफल कलाकार नहीं हैं, लेकिन इसका कारण वह उन्हें मिली फिल्मों को बताते हैं। उन्होंने कहा था, "मेरी फिल्मों ने मेरे टेलेंट के साथ न्याय नहीं किया।"