बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर, निर्माता अनुराग कश्यप की गिनती देश के बेतहरीन निर्माताओं में करते हैं। शाहिद ने मंगलवार को अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म 'अगली' की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "वह हमारे देश के बेहतरीन निर्माताओं में से एक हैं और मुझे अनुराग की अधिकतर फिल्में पसंद हैं। आमतौर पर वह अद्भुत फिल्में बनाते हैं।"
शाहिद ने कहा, "मुझे याद है जब उनकी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मेरी फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' के साथ प्रदर्शित हुई थी, उनकी फिल्म मेरी फिल्म से बेहतर चली थी, क्योंकि वह बेहतर फिल्म थी।"
अनुराग कश्यप निर्देशित 'अगली' शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म में राहुल भट्ट, रोनित रॉय, तेजस्विनी कोल्हापुरी और सुरवीन चावला नजर आएंगे।
कमाल के निर्माता हैं अनुराग कश्यप: शाहिद कपूर
Thursday, December 25, 2014 15:15 IST


