डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने नए उत्पाद डाबर रत्नप्राश के लिए बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया और अभिनेता अनिल कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का कहना है कि रत्नप्राश विशेषकर उम्रदराज लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह वर्षो पुराने आयुर्वेद और शोध के बाद तैयार किया स्वास्थ्य सप्लीमेंट है। कंपनी ने कहा है कि अनिल कपूर शीघ्र ही रत्नप्राश के विज्ञापन में नजर आएंगे। कंपनी का मानना है कि 58 वर्षीय अनिल कपूर में अब भी युवकों जैसा जोश दिखता है।
डाबर इंडिया के इस विज्ञापन की टैगलाइन फील द पावर ऑफ यूथ है। विज्ञापन में अनिल चर्चित गाने बदतमीज दिल की धुन पर नाचते नजर आयेंगे।
Friday, December 26, 2014 16:51 IST