फिल्म 'खामोशियां' के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसे साइट पर अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
'खामोशियां' का ट्रेलर 10 दिन पहले जारी हुआ था, जिसमें फिल्म का शीर्षक गीत भी सुनाई दे रहा था। यह गाना मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने गाया है।
फिल्म की कहानी एक लेखक (अली फजल) और एक खूबसूरत लड़की (सपना पब्बी) के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया के बाद फिल्म से जुड़े लोगों ने अपनी खुशी ट्विटर पर व्यक्त की।
फिल्म के निर्माता महेश भट्ट ने एक ट्वीट में लिखा, "विषय सामग्री हमेशा एक विजेता होती है! 'खामोशियां' के ट्रेलर ने 20 लाख का आंकड़ा पार कर दिया है।"
फिल्म की पटकथा लिखने वाले विक्रम भट्ट ने लिखा, "हमारी फिल्म 'खामोशियां' के ट्रेलर ने 20 लाख बार देखे जाने का आंकड़ा पीछे छोड़ दिया है।अच्छा लग रहा है।"
अभिनेत्री सपना पब्बी का कहना है कि वह लोगों से मिले प्यार को पाकर बेहद खुश हैं। करण दर्रा निर्देशित 'खामोशियां' 30 जनवरी को रिलीज होगी।
Friday, December 26, 2014 16:51 IST