इंडो-अमेरिकी फिल्म 'फॉर हिअर ऑर टू गो?' में अभिनय कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अली फजल कहते हैं कि यह फिल्म उनके लिए चुनौती थी। यही वजह है कि वह इसकी रिलीज के बारे में सोचकर उत्साहित हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मेलानी कन्नोकदा, ओमी वैद्य, अमितोष नागपाल और रजित कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
अली फजल ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'फॉर हिअर ऑर टू गो?' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। मुझे फिल्म में लेने और इस चुनौतीपूर्ण फिल्म को बनाने का पूरा दारोमदार फिल्म के निर्माता विनीत सिन्हा पर है।"
उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं। मैं अगले साल के अंत में इसके रिलीज होने को लेकर उत्साहित हूं।"
फजल के लिए 'फॉर हिअर..' चुनौती
Saturday, December 27, 2014 11:35 IST


