बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता राहुल भट्ट का कहना है कि उनकी फिल्म अग्ली नये जमाने की फिल्म है। लोकप्रिय सीरियल हिना से दर्शकों के दिलों पर अपनी पहचान बनाने वाले राहुल भट्ट इस बात को लेकर बेहद खुश है कि उनकी अरसे से लटकी फिल्म अग्ली रिलीज हो रही है। राहुल का कहना है कि उन्हें इस बार यकीन है कि फिल्म सराही जाएगी क्योंकि यह फिल्म बॉलीवुड की मानक मसाला फिल्म से हटकर है।
राहुल भट्ट ने कहा, दर्शक हर शुक्र वार मानक मसाला फिल्म के असफल होने के बारे में शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा अग्ली दमदार विषय सामग्री वाली नए जमाने की फिल्म है। मुझे यकीन है कि इसे पसंद किया जाएगा। गौरतलब है कि अनुराग कश्यप अपनी फिल्म अग्ली में धूम्रपान निषेध चेतावनी दिखाने के पक्ष में नहीं थे। यह मामला अदालत में विचाराधीन था।
वह अब फिल्म में चेतावनी दिखाए जाने पर राजी हो गए हैं जिसके बाद यह रिलीज हो रही है। राहुल का कहना है कि उन्हें इस फिल्म पर नाज है। कई वर्षो के इंतजार के बाद मेरी दो फिल्में अग्ली और देवदास रिलीज हो रही हैं। मैं इससे ज्यादा की कामना नहीं कर सकता। मुङो खुशी है कि अग्ली आखिरकार रिलीज हो रही है।
Saturday, December 27, 2014 11:35 IST