अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही है जिसके चलते आमिर की 'पीके' को थोड़ा और मौका मिल गया है दर्शकों को अपने खेमे में बुलाने का और इसी के चलते 200 करोड़ के क्लब में पहले ही शामिल हो चुकी 'पीके' के निर्माता अब फिल्म के 300 करोड़ क्लब में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म 'अग्ली' पर प्रतिक्रिया देते हुए राजेश थडानी ने बताया, "हालाँकि फिल्म को आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रियां मिली हैं लेकिन बावजूद इसके फिल्म कमाई के मामले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। वहीं दूसरी और आमिर की 'पीके' 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। दूसरी फिल्मों की अपेक्षा आमिर खान की यह फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अपने जादू को कायम रखने में कामयाब रही है।
व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते हैं, "इस फिल्म ने इस हफ्ते 53 करोड़ की कमाई कर सबसे तेजी से 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। वहीं 'अग्ली' को आलोचनाएं तो सकारत्मक मिली लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है। फिल्म के लिए सबसे फायदे की बात ये रही कि यह एक कम बजट की फिल्म है और इसी के चलते इसे ज्यादा नुकसान नही होगा।"
मेहरा ने रजनीकांत की फिल्म 'लिंगा' के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी में डब की गई लिंगा भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास काम नहीं कर पाई है। हालाँकि 'लिंगा' की कमाई कश्यप की फिल्म 'अग्ली' से बेहतर रही है।
वहीं फन सिनेमा के संचालन हैड विशाल आनंद का कहना है कि आमिर खान की यह फिल्म 'पीके' उनकी पिछली फिल्म 'धूम 3' से ज्यादा कमाई कर रही है।
थडानी का यह भी कहना है कि हालाँकि छोटे शहरों में 'पीके' ने बेहद धीमी शुरुआत की थी लेकिन जैसे ही फिल्म विवादों के घेरे में आई तो फिल्म की कमाई में भी इजाफा हो गया।
फ़िल्मी पंडितों का मानना है कि 'पीके' जल्दी ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा का कहना है कि आमिर खान 100 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड की शुरुआत करने वाले पहले अभिनेता हैं और अब वे 300 करोड़ का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले साल उनकी फिल्म 'धूम 3' ने 285 करोड़ कमाए थे और अब 'पीके' 300 करोड़ क्लब की और तेजी से बढ़ रही है।